कानों में आवाजों की परतें ,
उन परतों में ढेर सारी आवाजों के दृश्य ,
अनमयस्क सी बीत रहे पलों को जी कर
जब उनके बारे में सोचा तो,
वहाँ आवाजें नही थी ,
और वो अभी भी
कानो से आ रही एक धीमी
शोर से घिरा था।
एक टिप्पणी भेजें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें