एक याद है
जो वर्तमान में
भविष्य के सपने देखती है ,
एक तुम हो
जो भविष्य में
वर्तमान को याद करना चाहोगे ,
एक मैं हूँ
जो भविष्य के सपने को
वर्तमान में एक याद की तरह गढ़ रहा हूँ।
एक टिप्पणी भेजें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें